Search

धनबाद में सौहार्द के साथ मनी होली, जमकर उड़े रंग-गुलाल

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में होली शांतिपूर्ण और सौहार्द के मनाई गई. इस बार दो दिन सोमवार व मंगलवार को त्योहार मनाया गया. शहर के मोहल्लों में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं. होली के गीतों पर लोग जमकर झूमे और गले मिल होली की शुभकामनाएं दी. जिला पुलिस भी हुड़दंगियों से निपटने के लिए शहर के बाजार, मोहल्ले व चौक-चौराहों पर काफी मुस्तैद दिखी.

अधिकारियों व नेताओं ने भी उठाया पर्व का लुत्फ

मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सरायढेला के जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली मनाई. विधायक राज सिन्हा और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह के धनसार स्थित आवास पर गए और सांसद को रंग-गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. उपायुक्त आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जानार्दनन, एसडीओ, सिटी एसपी, गामीण एसपी समेत कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी आवास पर भी पुलिस पदाधिकारियों ने जमकर होली खेली. होली मिलन में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के साथ जिले के डीएसपी समेत कई पदाधिकारी भी शामिल हुए.  यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-10-people-died-in-separate-accidents-during-hol/">धनबाद

: होली के दौरान अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp